Traffic route diverted in Ranchi: पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर सोमवार को रांची समेत राज्यभर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया है। जुलूस अपने-अपने क्षेत्र से सुबह निकाला गया, जो दिन के 10.30 बजे से कर्बला चौक पर जमा होने लगा गई।
वहां पर तकरीर होगी। जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर Traffic route जरूरत के हिसाब से डायवर्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कर्बला चौक आने वाली सभी सड़कों पर वाहनों का परिचालन सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेगा। जुलूस जब मेन रोड पहुंचेगा, उस समय सर्जना चौक से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।
अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक जाने वाले वाहनों को सर्जना चौक से पुरुलिया रोड से कांटाटोली चौक होते हुए सुजाता चौक भेजा जाएगा। यह व्यवस्था जुलूस के सुजाता चौक से गुजरने तक रहेगी। ट्रैफिक DSP प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि जरूरत से हिसाब से Route divert किया जाएगा।