मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सवारी भरी बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।
शुक्रवार को मेदिनीनगर जा रही एक बस को नावा बाजार थाना के पड़वा मोड़ पर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि एक दर्जन के करीब घायलों को किसी तरह बस से निकल कर अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है।
साथ ही दुर्घटना की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर लिया है।