मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव के समीप मंगलवार को एनएच-98 पर अनियंत्रित होकर लोहे का बिम्ब लदे ट्रेलर गणेशी यादव के खाली मकान में घुस गया।
इस घटना में चालक, खलासी व एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी अनुसार मृतकों में ट्रेलर ट्रक का चालक व खलासी की पहचान नहीं हो पाई है।
दोनों का शव ट्रक के केबिन में फंसा हुआ है, जिसे पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।
मकान में टक्कर मारने से पहले टेलर ने बाइक को टक्कर मारते हुए बाइक चालक नौडीहा बाजार के तुर्काडीह गांव निवासी धर्मेंद्र भुईयां (23) को रौंद दिया।
इससे उसकी घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उस पर सवार धनंजय भुईयां तथा उसकी पत्नी जयंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदामा कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबर भेजे जाने तक ट्रेलर के केबिन में फंसे शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।