Jharkhand Transfer News: रविवार को झारखंड (Jharkhand) में एक IAS का का Transfer किया गया है, जबकि 3 को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। एक IPS को भी अतिरिक्त दायित्व मिला है।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में Notification जारी कर दिया है। IAS भोर सिंह यादव को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक निदेशक, भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप, पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
जानें किसे मिला अतिरिक्त प्रभार :
– CID IG के पद पर पदस्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल को जेल IG का प्रभार दिया गया है।
– IAS अरवा राजकमल को अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग और प्रबंध निदेशक, जुडको का भी अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है।
– IAS शशि रंजन को निदेशक खान अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस सुशांत गौरव को निदेशक उद्योग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
-IAS सुशांत गौरव निदेशक उद्योग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।