Jharkhand District Sub-Registrars Transfer: गुरुवार को झारखंड (Jharkhand) के आठ जिला अवर निबंधकों (Registrar) को इधर से उधर कर दिया गया है। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (Land Reforms Department) ने इस संबंध में Notification जारी कर दिया है।
सभी पदाधिकारियों को जल्द नये पदस्थापना वाले स्थान पर योगदान देने के लिए कहा गया है।
किसे कहां भेजा गया
-मिहिर कुमार का तबादला रांची से हजारीबाग किया गया है।
-वाल्मीकि साहू का तबादला खूंटी से रांची किया गया है।
-उज्ज्वल मिंज का तबादला धनबाद से सरायकेला किया गया है।
-राम जी तिग्गा का तबादला सरायकेला से धनबाद किया गया है।
-संतोष कुमार रजक का तबादला गोविंदपुर से रांची किया गया है।
-ओलीवा एक्का का तबादला रांची से खूंटी किया गया है।
– पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत बालेश्वर पटेल का तबादला गिरीडीह किया गया है।
-निबंधन निरीक्षक स्वेता कुमारी को दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल भेजा गया है।