पाकुड़: जिला स्थापना समिति द्वारा शिक्षकों के किए गए स्थानांतरण आदेश को उसमें में व्याप्त विसंगतियों के मद्देनजर डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जिला स्थापना समिति की बैठक हुई थी। दसमें किए गए स्थानांतरण आदेश में काफी विसंगतियां थीं।
जिसे लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ तथा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीसी कुलदीप चौधरी से मिलकर स्थानांतरण आदेश को रद्द करने की मांग की थी।
शिक्षक संघों की आपत्ति को डीसी ने जायज ठहराते हुए डीएसई को अविलंब उक्त स्थानांतरण आदेश रद्द करने का निर्देश दिया था।
डीसी के निर्देश के आलोक में डीएसई दुर्गानंद झा ने यह कार्रवाई की है।