Jharkhand Transfer System of Teachers: झारखंड (Jharkhand) में स्कूली शिक्षकों के Transfer के लिए बने नए सिस्टम की त्रुटियों को जल्द सुधारा जाएगा। अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी होगी।
यह आश्वासन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Literacy Department) के सचिव उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को दी है।
छठे वेतनमान की विसंगति दूर की जाएगी
इस मुद्दे पर शिक्षा सचिव ने शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग की। संगठनों ने अपनी मांग शिक्षा सचिव के समक्ष रखी। शिक्षा सचिव ने बताया कि शिक्षकों को MACP का लाभ लेने पर विभाग सहमत है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छठे वेतनमान की विसंगति दूर की जाएगी। बैठक में शिक्षक नेता अमरनाथ झा, राममूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, गंगा प्रसाद यादव, अनूप केसरी, विजय बहादुर सिंह, राजेंद्र शुक्ल, नरेंद्र यादव, अमीन अहमद, रविकांत अकेला और अन्य लोग मौजूद थे।