झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया चेन्नई

Digital News
2 Min Read
#image_title

रांची: राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) की हालत अचानक खराब हो गई है।

उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से सोमवार को चेन्नई (Chennai) ले जाया गया है।

सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे भी चेन्नई गये हैं। मंत्री एक सप्ताह से बीमार हैं।

बताया गया है कि मंत्री का शुगर लेवल कम हो गया है इसलिए उन्हें चेन्नई ले जाने की नौबत आ गयी है। चंपई सोरेन पहले भी दो बार चेन्नई के अस्पताल में एडमिट (Admit) हो चुके हैं।

यह तीसरा मौका है, जब उन्हें चेन्नई ले जाया गया है। उन्हें तेज बुखार हुआ था। रविवार को तड़के चार बजे जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में उन्हें भर्ती कराया गया। यहां उनके खून व यूरिन की जांच के लिए सैंपल लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया चेन्नई

बन्ना गुप्ता भी उनका हालचाल लेने TMH पहुंचे

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) भी उनका हालचाल लेने TMH पहुंचे थे।

CM हेमंत सोरेन ने भी फोन पर उनका हालचाल लिया था। सोमवार को जब उनकी हालत और बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उनको चेन्नई ले जाने की सलाह दी।

इधर, CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट (Tweet) कर चंपई सोरेन के स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में साथी मंत्री चंपई सोरेन जी को बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई भेजा जा रहा है।

स्वास्थ्य खराब होने के बाद चंपई दा का TMH जमशेदपुर में इलाज चल रहा था। आप शीघ्र स्वस्थ होकर आये, परमात्मा से यही कामना करता हूं।

Share This Article