हजारीबाग: राष्ट्रीय राजमार्ग दो (GT Road) के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित दनुआ घाटी में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक घाटी क्षेत्र में तीन ट्रक आपस में टकरा गए। एक वाहन घाटी में कई फुट नीचे उतर गया।
इसमें मौके पर ही एक ट्रक के चालक (Driver) और उप चालक की मौत हो गई है। हालांकि अब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मालूम हो कि इस हाल के दिनों में यह इस क्षेत्र में तीसरी बड़ी दुर्घटना (Accident) है। दो माह के दौरान यहां छह लोगों ने जान गवाई है।