झारखंड के यात्रियों को दक्षिण भारत सफर का मिल रहा है स्पेशल मौका, IRCTC ने…

इसमें यात्रियों को दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) राज्य के यात्रियों को 11 दिनों का दक्षिण भारत सफर (South India Travel) करने का विशेष अवसर देगा।

इसके तहत भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) से ग्यारह दिनों के यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसमें यात्रियों को दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। यह यात्रा 11 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त होगी।

मालदा स्टेशन से खुलने वाली इस ट्रेन में यात्रा करने वाले इच्छुक यात्री रांची, बोकारो, जामताड़ा, जसीडीह, धनबाद, न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुर हाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, चितरंजन, कुल्टी, राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर से सवार हो सकते हैं।

RCTC के अनुसार यात्रियों की श्रेणी के अनुसार उनके रहने की व्यवस्था की जायेगी, जहां श्रेणी के हिसाब से यात्रियों को वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा देगी।

दिन में तीन बार शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, सुबह की चाय और दिन में दो बोतल पीने का पानी दिया जायेगा। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से सामान्य व वातानुकूलित बस की व्यवस्था भी दी जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीन श्रेणियों में टिकट उपलब्ध

इकोनॉमी स्लीपर क्लास में यात्रा के लिये 22,750 रुपये, स्टैंडर्ड थर्ड AC से यात्रा के लिये 36,100 रुपये और Third AC से यात्रा शुल्क 39,500 रुपये है। भारत गौरव ट्रेन योजना (Bharat Gaurav Train Scheme) के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टिकट की दर में 33 प्रतिशत की रियायत भी दे रही है।

Share This Article