झारखंड : मरीज़ की कोरोना जांच रिपोर्ट आने से पहले शुरू कर दी कोरोना की ट्रीटमेंट, इलाज के दौरान हुई मौत ; हंगामा

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले के एशियन जालान अस्पताल में शनिवार को ईसीएल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बताया गया है कि 49 वर्षीय ईसीएलकर्मी संजय कुमार सिंह 26 अप्रैल को तबियत खराब होने पर यहां इलाज के लिए भर्ती हुए थे।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि भर्ती होते ही अस्पताल प्रबंधन ने डेढ़ लाख रुपये जमा करा लिया था।

इसके बावजूद उनका जरूरी टेस्ट नहीं कराया गया। यही नहीं उनका कोविड जांच रिपोर्ट आए बगैर ही कोरोना का ट्रीटमेंट और दवा शुरू कर दिया गया।

परिजनों ने अस्पताल पर मरीज के साथ लापरवाही बरतकर जान लेने का आरोप भी लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना धनबाद थाना को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 26 अप्रैल को ही जांच आदि के नाम पर डेढ़ लाख रुपये जमा करा लिया गया था, तो फिर अब तक क्यों जांच नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि दूसरे मरीजों के साथ भी अस्पताल प्रबंधन इसी तरह का व्यवहार कर रहा है।

Share This Article