झारखंड आदिवासी महोत्सव में पलाश ब्रांड के प्रोडक्ट के भी लगेंगे स्टॉल, महिलाओं की..

जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग स्टॉल लगाकर सखी मण्डल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों (पलाश ब्रांड एवं आदिवा ब्रांड) की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड आदिवासी महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) में पारंपरिक आदिवासी आभूषणों और पलाश ब्रांड (Tribal Jewelery & Palash Brand) के उत्पादों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे।

JSLPS, ग्रामीण विकास विभाग स्टॉल लगाकर सखी मण्डल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों (पलाश ब्रांड एवं आदिवा ब्रांड) की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेगा। पलाश ब्रांड के तहत राज्यभर की ग्रामीण महिलाएं खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से अपनी आजीविका सुनिश्चित करती हैं।

आदिवासी आभूषणों को देख और खरीद पाएंगे

आदिवा ब्रांड के तहत पारंपरिक आभूषणों का मूल्यवर्धन कर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आदिवासी पारंपरिक कला एवं संस्कृति लोगों तक पहुंच सके। आदिवासी महोत्सव में लोक पारंपरिक आदिवासी आभूषणों को देख और खरीद पाएंगे।

पलाश के स्टॉल में 30 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी। जैसे-शुद्ध शहद, कोल्ड-प्रेस्ड सरसों का तेल, काला गेहूं का आटा, हल्दी, मिर्च पाउडर, रागी का आटा, रसायन-मुक्त साबुन, कुकीज़, आदि।

‘आजीविका दीदी कैफे’ का भी स्टॉल

महोत्सव में ‘आजीविका दीदी कैफे’ का भी स्टॉल लगाया जाएगा। इसमें लोग झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों जैसे राइस डंबु, मडुवा डंबू, धुस्का घुघनी, मडुआ पकौड़ा, माढ़ जोर, दाल पीठा आदि का लुत्फ उठा सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article