रांची: रांची के कृषि बाजार प्रांगण में जन नेता स्व उदय शंकर ओझा के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।
यह श्रद्धांजलि सभा उनके द्वारा स्थापित विभिन्न सामाजिक धार्मिक और मजदूर संगठनों के लोगों के द्वारा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी दल के लोगों ने एक स्वर से कहा कि स्व उदय शंकर ओझा ने जो सामाजिक एकता समरसता और अंत्योदय का दीप प्रज्वलित किया था उसका जगह आज कोई नहीं ले सकता।
यह इस बात से साबित भी होता है आज के श्रद्धांजलि सभा में न केवल झारखंड बल्कि बड़ी संख्या में बिहार से भी उनके समय के कृषि बाजार समिति में काम करने वाले सरदार एवं उनके परिवार उपस्थित हुए।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची की मेयर आशा लाकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता स्व उदय शंकर ओझा के पुत्र ललित नारायण ओझा ने किया।