जामताड़ा: आर्थिक तंगी (Financial Scarcity) से परेशान एक पिता ने दो मासूम बच्चों को बेरहमी से गला दबा कर मार डाला।
इसके बाद उसने खुदकुशी का भी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
मामला करमाटांड़ थाना (Karmatand Police Station) क्षेत्र का है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।
आरोपी ने भी की आत्महत्या करने की कोशिश
आरोपी मनोरंजन (Entertainment) मरांडी ने बुधवार की सुबह जंगल में अपनी 3 वर्षीय पुत्री व डेढ़ वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी पिता ने भी आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली।
ग्रामीणों ने बचा ली हत्यारोपी की जान
पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) मनोज कुमार व थाना प्रभारी नागेश्वर साव के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।
वहीं हत्यारोपी पिता को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।