खूंटी में ट्रक व मोटरसाइकिल में भिड़ंत, एक की मौत

Digital News
2 Min Read

खूंटी: जिले के मुरहू थानांतर्गत कोलम्दा गांव के समीप खूंटी -चाईबासा मुख्य पथ पर गुरुवार को धान लदे 407 ट्रक तथा मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार अड़की के कुरिया गांव निवासी नमन बोदरा (25) की मौके पर मौत हो गई, जबकि कूप सिंहपूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल कूप सिंहपूर्ति पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत कुंदरूगुटू गांव का निवासी है। दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया है।

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में मृतक नमन बोदरा की पत्नी बिरंग हेमरोम के बयान पर मुरहू थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल में सवार नमन बोदरा तथा कूप सिंह पूर्ति खूंटी से बंदगांव होकर अड़की जा रहे थे।

घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहेक्त धान लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुरहू थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कूप सिंहपूर्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

बाद में मृतक नमन के शव को सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

Share This Article