झारखंड : गंगा नदी में मालवाहक जहाज से गिरा ट्रक, ड्राइवर लापता

News Desk
1 Min Read
#image_title

साहिबगंज: गंगा नदी के साहिबगंज (Sahibganj) गरम घाट पर एक मालवाहक जहाज (Ship) का संतुलन बिगड़ने से एक ट्रक पानी में समा गया।

Sahibganj-Manihari के बीच गंगा पुल का निर्माण कर रही DBL कंपनी के चार ट्रक (Truck) जहाज पर लदे थे, जिसमें से तीन ट्रक जहाज पर ही पलट गए। गंगा में समाए ट्रक का ड्राइवर भी लापता है।

ट्रक का टायर फट जाने से हुआ जोरदार धमाका

DBL कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि साहिबगंज से जहाज पर Truck चढ़ाया जा रहा था। इसी क्रम में तीन ट्रक चढ़ने के बाद चौथे ट्रक का टायर फट गया जिससे जोरदार धमाका (Blast) हुआ और जहाज असंतुलित (Un Balanced) हो गया।

इससे सभी ट्रक एक दूसरे पर पलट गए, लेकिन एक ट्रक गंगा में समा गया। गंगा में समाए ट्रक के ड्राइवर समसुद्दीन का पता नहीं चल रहा है।

कंपनी लापता ट्रक ड्राइवर को ढूंढने के लिए Rescue Operation शुरू कर रही है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article