देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र में सफेद रंग की स्कोर्पियो में सवार अपराधियों ने रविवार की शाम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की।
इस मामले में दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसपी धनंजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि फायरिंग की घटना का उद्देश्य दहशत फैलाकर वर्चस्व कायम करना है। लेकिन पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
अपराधियों के इस दुस्साहस को कड़ाई से निपटा जाएगा। एसपी ने बताया कि फायरिंग की पहली घटना सरिता होटल के पास घटी।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली। मामले की जानकारी थाना प्रभारी को मिलने के बाद सफेद रंग की स्कोर्पियो का पीछा किया गया।
इस दौरान बाबा मंदिर के पास अपराधियों का सामना पुलिस से हो गया। ड्राइविंग सीट पर बैठे अपराधी ने पुलिस बल पर टारगेट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में थाना प्रभारी ने भी जवाबी कार्यवाई में एक राउंड गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्यवाई से अपराधी दहशत में आ गए। इसके बाद स्कोर्पियो के अंदर बैठे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आशीष मिश्रा और विक्की रवानी के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आशीष मिश्रा पर दस से ज्यादे मामले दर्ज है।
एसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि पुलिस ने इस मामले में तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, एक पिलेट, छह खोखा, एक स्कोर्पियो और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।