हजारीबाग: जिले के बरही गया रोड स्थित ओल्ड जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में रसोईया धमना निवासी राजू राणा 19 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार और 14 वर्षीय पुत्र परमेश्वर कुमार उर्फ गोलू है।
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई बाइक पर सवार होकर छठ पूजा की सामग्री लेने के लिए बरही बाजार आ रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में कंटेनर के अगले हिस्से में बाइक फस गई। दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक ओल्ड जीटी रोड को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। दोनों घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।