गिरिडीह में मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चों दो की मौत, चार घायल

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: गावां प्रखंड के निमाडीह के बघजंत गांव में मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गये।

बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम जब बघजंत निवासी नारायण भूला के (12) पुत्र उत्तम भूला (12) और पुत्र गौतम भूला (10) पास के ही देवानी जंगल में बकरी चराने गए थे।

इसी बीच वह पत्ते तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा, जहां मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।

दोनों बच्चों पर मधुमक्खीयों के झुंड का हमला होते देख बच्चों की बुआ मलवा देवी, फूफा अर्जुन भुला और फुफेरी बहन सोनी कुमारी व करिश्मा कुमारी जब पहुंचे तो मधुमक्खियों की झुंड ने उन्हें भी अपने चपेट में ले लिया। इससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

किसी तरह उनलोगों ने मिलकर दोनों बच्चों को लेकर घर पहुंचे, जहां देर रात दोनों की स्थिति गंभीर हो गई और बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article