सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ गम्हरिया के सापड़ा, हथियाडीह स्थित दोमुहानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा, हथियाडीह मोड़ के पास दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसके सत्यापन को लेकर पुलिस ने गश्ती दल के साथ वहां छापेमारी की।
पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। उनका पीछा करते हुए दोनों युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।
उनकी तालाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के पूर्व इतिहास को खंगाला जा रहा है। उसके बाद उनपर अन्य मामलों के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।