चतरा: झारखंड में चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 190 बटालियन के दो सिपाही मंगलवार को आपस में भिड़ गए और आपसी तनातनी में एक दूसरे को गोली मार दी जिससे दोनों की मौत हो गयी।
बल के सूत्रों ने यहां बताया कि सिमरिया प्रखंड के बेलगड्ढा स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थापित कोविड-19 दो सिपाही मंगलवार को आपस में भिड़ गए।
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक जवानों में कालू राम गुर्जर और रविंद्र कुमार के नाम शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान के रहने वाले बताए जाते हैं।
आपसी विवाद में उक्त दोनों जवानों द्वारा एक दूसरे पर सरकारी राइफल से फायरिंग की गई।
घटना के वक्त दोनों जवान सिमरिया स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थापित कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे।
वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट पवन कुमार बासन और सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।