हजारीबाग में वज्रपात से दो किसानों की मौत

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्ताना में मंगलवार को वज्रपात से दो किसानों की मौत हो गयी, जबकि एक किसान घायल है।

जानकारी के मुताबिक सभी किसान खेत में काम कर रहे थे। इस बीच तीनों वज्रपात की चपेट में आ गये।

घायल अवस्था में तीनों को सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया, जहां मयातू के अमृत साव और पसई के विनोद गोप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य घायल किसान का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

Share This Article