झारखंड : आपस में भिड़ीं दो छात्राएं, लगाया मारपीट और छेड़खानी का आरोप

News Desk
2 Min Read
#image_title

धनबाद: बनियाहिर (Baniyahir) स्थित दसवीं कक्षा की दो नाबालिग (Minor Girl) छात्राएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गईं। मामला बढ़ता देख एक छात्रा ने अपने भाई को बुला लिया।

जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। जबकि दोनों छात्राएं (Students) एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। घटना 7 जनवरी की बतायी जा रही है।

वहीं दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और वहां भी अधिकारियों के सामने दोनों में खूब नोकझोंक हुआ। थाना में एक छात्रा ने दूसरे छात्रा और उसके भाई पर मारपीट और छेड़खानी (Flirting) का आरोप लगाया।

जानिये क्या है पूरा मामला

आरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा कि स्कूल की छुट्टी होने पर जैसे ही वह बनियाहिर चौक पहुंची, वैसे ही आरोपी (Accused) छात्रा ने अपने भाई को बुला लिया। उसके बाद उसके भाई (Brother) ने मेरे साथ छेड़खानी की और गाली-गलौज भी की।

जबकि दूसरी छात्रा का कहना है कि छुट्टी के दौरान दोनों के बीच हल्की हाथापाई हुई थी। मेरा भाई छुट्टी के समय उसे रोज लेने के लिए आता है। हाथपाई होते देख उसने दोनों को समझाकर शांत कराया था। मारपीट का आरोप गलत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच के बाद होगी कार्रवाई- थाना प्रभारी

इस बीच विश्व हिंदू परिषद (Hindu Parishad) के धनबाद जिला (Dhanbad District) सह मंत्री लल्लू झा ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

झरिया थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।

Share This Article