देवघर: चितरा थाना क्षेत्र के ताराबाद में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बंद पड़े एक कोयला खदान में बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से भूपेश गिरी की पुत्री डोली (10 ) और रोशनी (8 )की मौत हो गयी।
घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद बच्चियों के शव को जाल की मदद से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों ने कोलियरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
चितरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।