झारखंड : दो मालगाड़ी की टक्कर, दो की मौत, चार घायल

जानकारी के अनुसार घटना तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास की है। फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट यार्ड के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी से कोयला लदी दूसरी मालगाड़ी टकरा गई

News Update
2 Min Read
1

Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार तड़के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) की ओर से संचालित दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत (Loco Pilot Death) हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार घटना तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास की है। फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट यार्ड के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी से कोयला लदी दूसरी मालगाड़ी टकरा गई।

इस घटना में फरक्का से आकर बरहेट यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के लोको पायलट बोकारो निवासी अंबुज महतो (32) और पश्चिम बंगाल के रिटायर लोको पायलट जीएस मॉल (62) की मौत (Death) हो गई।

दो लोगों की मौत हुई

वहीं चार कर्मी जितेंद्र कुमार (32), उदय मंडल (45), राम घोष (55) और टीके नाथ (48) घायल हो गए। घायलों को बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया गया है।

मामले को लेकर NTPC के AGM Santanu Das ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच प्रारंभ कर दी गई है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह (Sahibganj SP Amit Kumar Singh) ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हैं।

Share This Article