Face looks like of CM Hemant Soren: यह बात हम सभी ने सुनी होगी कि इस दुनिया में एक शक्ल के साथ लोग होते हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
रांची के बाजारों में घूम रहे सीएम सोरेन के ‘हमशक्ल’ को देख लोगों की भीड़ जुट जा रही है। चेहरे के साथ-साथ उसका हेयर स्टाइल, चश्मा और कपड़े भी हेमंत सोरेन जैसे हैं जिसके कारण वे हूबहू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे दिखते हैं।
अपने हमशक्ल की खबरें सुन सीएम हेमंत सोरेन ने भी कल बुधवार को उनसे मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात।
रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई। pic.twitter.com/EsX9kilQux
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 25, 2024
CM हेमंत सोरेन ने तस्वीरें की साझा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ‘हमशक्ल’ से मुलाकात कर एक्स पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।’
जानिए कौन हैं ये हमशक्ल
बताते चलें हेमंत सोरेन के ‘हमशक्ल’ का नाम मुन्ना लोहरा है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि मैं उनकी (सीएम सोरेन) की तरह दिखता हूं। लेकिन मैं एक पेशेवर कलाकार हूं।
आम आदमी की तरह मुन्ना लोहार हूं।’ उन्होंने सीएम सोरेन को अपना आदर्श बताया। मुन्ना लोहार ने कहा कि जब वह किसी कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो अचानक से लोग जुट जाते हैं और उन्हें अपना मुख्यमंत्री समझने लगते हैं।