झारखंड : CRPF कैंप से चोरी हुए दो इंसास राइफल बिहार के भोजपुर से मिली

News Alert
1 Min Read

जमशेदपुर: CRPF 157 बटालियन के हेडक्वार्टर से चोरी हुए दो इंसास राइफल (CRPF Camp Insas Rifle Theft) को आदित्यपुर पुलिस ने सस्पेंड किए गए जवान रोहित कुमार के घर बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना स्थित सितुहारी गांव से बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है।

हालांकि जवान रोहित कुमार (Rohit Kumar) उर्फ सहदेव पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने रोहित के मकान के पीछे से जमीन में गाड़ कर रखा इंसास बरामद किया है।

आदित्यपुर पुलिस कर रही थी पूछताछ

पुलिस जब्त दोनों इंसास और कार लेकर रविवार तड़के आदित्यपुर (Adityapur) पहुंच जाएगी। इस मामले में CRPF 157 बटालियन के बनवारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जवान का एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा से दोस्ती थी, जिसे हिरासत में लेकर आदित्यपुर पुलिस (Adityapur Police) पूछताछ कर रही थी।

Share This Article