चाईबासा : चक्रधरपुर (Chakradharpur) से दो नाबालिक आदिवासी बच्चियों (Minor Tribal Girls) के गायब होने का मामला गंभीर होता जा रहा है।
इसे लेकर परिजनों ने चक्रधरपुर थाने (Chakradharpur Police Station) में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चक्रधरपुर चर्च (Chakradharpur Church) के एक पास्टर पर बच्चियों को भगाने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत मिलते ही मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। नाबालिग बच्चियों को ढूंढ निकालने का पुलिस पूरा प्रयास कर रही है।
छत पर थीं बच्चियां, बहला-फुसलाकर भगाया गया
गायब बच्चियों की मां के अनुसार, 8 मई की रात लगभग 9 बजे उनकी 15 और 17 साल की दो बेटियां अपने घर की छत पर गईं थीं। बहुत देर तक दोनों बेटियां छत से नीचे नहीं उतरीं, तब मां ने छत पर जाकर देखा तो दोनों बेटियां वहां नहीं थीं।
दोनों की खोजबीन की गई, लेकिन उनका का पता नहीं चल सका। मां को संदेह है कि जमशेदपुर लोको कॉलोनी निवासी चर्च के एक ईसाई धर्म प्रचारक पास्टर चन्द्रमोहन उर्फ राजू ने दोनों बेटियों को बहला-फुसला कर भगाया है।
पीड़िता की मां के अनुसार, चंद्रमोहन पिछले एक साल से उनकी बेटियों के साथ बातचीत करता था और ईसाई धर्म अपनाने की बात कहता था।