धनबाद: 6 दिन के अंतराल में तेज बुखार के कारण दो नाबालिग की मौत (Death of minor) हो गई। इस खबर से हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया की दोनों की जान डेंगू (Dengue) के कारण गई है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत होने की बात को साफ इनकार कर रहा है। घटना धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह डुमरियाटांड़ में घटी है।
70 घरों का में किया गया सर्वे
बता दें कि पिछले शुक्रवार को चंपा नामक 12 वर्षी बच्ची की मौत तेज बुखार (High fever) से हुई थी। वहीं बुधवार को कृष्ण कुमार नामक 16 वर्षीय किशोर की मौत तेज बुखार से हो गई। बुखार इतना तेज था कि उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सका।
हालांकि बुधवार को झरिया सह जोड़ा पोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मलेरिया विभाग के चिकित्सक डॉक्टर दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने यहां के 70 घरों का सर्वे किया।
यहां के कुछ घरों के कंटेनर में डेंगू के लारवा (Dengue larvae) भी पाए गए। जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने कीटनाशक से नष्ट कर दिया।