झारखंड : गैर असैनिक सेवा के दो अधिकारी बनेंगे IAS

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: गैर असैनिक सेवा के झारखंड के दो अधिकारी आईएएस (IAS) बनेंगे। सूत्रों के अनुसार कार्मिक विभाग ने गैर असैनिक सेवा से आईएएस के पद में रिक्तियों के खिलाफ पांच अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेज दिये हैं।

इनमें दो अधिकारी आईएएस बनेंगे। कार्मिक विभाग ने कृषि सेवा, इंजीनियरिंग सेवा, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य सेवाओं से योग्य अधिकारियों के नाम विभिन्न विभागों से मांगे थे, जिसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई।

इसमें पांच अधिकारियों के नाम की अनुशंसा की गयी है। यूपीएससी की बैठक में इन अधिकारियों का इंटरव्यू होगा।

यूपीएससी बोर्ड से सहमति मिलने के बाद कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी। संभावना है कि दिसंबर तक इन्हें आईएएस सेवा मिल जायेगी।

Share This Article