मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) के पांकी-मेदिनीनगर मार्ग (Panki-Medininagar Road) पर मंगलवार की रात को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक स्थानीय BJP नेता सहित 2 लोगों की मौत की सूचना है।
बताया जाता है कि मेदिनीनगर मुख्यालय से दूर पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला गांव में मुख्य सङ़क किनारे BJP के पांकी ST मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राम नरेश राम की डेड बॉडी मिली, लेकिन घटनास्थल पर उनकी स्कूटी नहीं थी।
उधर दूसरा हादसा, मेदिनीनगर से 22 किलोमीटर दूर नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) थाना क्षेत्र के जगतपुरवा के पास हुआ।
बाइक-कार के बीच हुई टक्कर में 18 वर्षीय गौरव तिवारी की मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पलामू के BJP अध्यक्ष विजयानंद पाठक ने आशंका जाहिर की है कि रामनरेश राम की कहीं हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है।
इस बारे में लेस्लीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) आलोक कुमार टूट्टी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है और इसकी जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है।
BJP नेता की स्कूटी की तलाश की जा रही है।
इसके लिए खुफिया जानकारी एकत्रित की जा रही है कि आखिर यह कथित दुर्घटना कैसे हुई।