सिमडेगा: बोलबा पुलिस ने गुरूवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलबा में चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन को रोका गया और सघन तलाशी ली गई।
पिकअप वैन के बॉडी को तोड़कर तलाशी ली गई, जिसमें लगभग ₹3850000 का 77 किलो गांजा बरामद किया गया।
इस संबंध में एसपी डॉक्टर संत बरसने ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में संबलपुर उड़ीसा निवासी देवेंद्र सबर एवं वेदव्यास उड़ीसा निवासी मनीष कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है।
77 किलो गांजा के साथ महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है।
एसपी ने बोलबा थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस के जवानों को भी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।