न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि शनिवार को रांची की ओर से हजारीबाग की तरफ जा रहे ट्रेलर का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया।
गड़के मोड़ से आगे बढ़ते ही अनियंत्रित टेलर ने अपने आगे जा रहे एक दूसरे ट्रेलर को टक्कर मार दी
। इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से किनारे किया गया।
साथ ही टेलर चालक और खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।