रांची में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार

0
18
arrested
Advertisement

Buying and Selling of Brown Sugar: राजधानी रांची में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की खरीद-बिक्री करते दो युवकों को सुखदेव नगर थाना अंतर्गत विद्यानगर मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेवनगर थाना अंतर्गत निवासी अंकित कुमार और हिंद पीढ़ी निवासी मो. कैफी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उक्त कार्रवाई की।

मंगलवार को कोतवाली DSP Prakash Soi ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किशोरगंज विद्यानगर मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।