दो युवकों ने मिलकर नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, FIR दर्ज

Digital News
1 Min Read

Minor girl a victim of lust: इस तरह का दुस्साहस वाकई चिंताजनक है और पुलिस के लिए चुनौती भी। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव निवासी दो युवकों द्वारा घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, घटना 27 सितंबर की है।

पीड़िता ने रविवार को सिकिदिरी थाना में आरोपी युवकों आशिफ खान और सरवर खान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता के पिता विदेश में रहते हैं। घटना के दिन पीड़िता की मां और छोटा भाई बोकारो गये थे। जबकि बड़ा भाई कोलकाता गया हुआ था।

घर में अकेली थी नाबालिग

नाबालिग घर में अकेली थी। दोनों आरोपी युवकों ने के घर में किसी के नहीं रहने का फायदा उठाकर घर में घुसकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।

इसके बाद पीड़िता डरी-सहमी रह रही थी। मां के पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। आगे की जांच हो रही है।

Categories
Share This Article