पलामू: जिले के हुसैनाबाद में नौवीं की एक छात्रा को नशे का इंजेक्शन देकर दो युवकों द्वारा बेहोशी की हालत में लगातार तीन दिनों तक बार-बार गैंगरेप करते रहने का रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है।
आरोपियों ने किशोरी को घर से बुलाकर अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद नगर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन भवन में तीन दिनों तक बेहोशी की हालत में रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।
दुष्कर्मियों के चंगुल से किसी तरह भागकर किशोरी शनिवार को अपने घर पहुंची और बेहोश हो गई।
देर रात होश आने पर दी जानकारी
इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर रात होश आने पर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहर के सैयद टोली निवासी समीर खान और लंबी गली निवासी मोनू हुसैन उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर अनुमंडल कार्यालय के पास कर्पूरी मैदान के एक छोर पर बन रहे सरकारी भवन में ले गया।
वहां एक इंजेक्शन लगाया और फिर बार-बार इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करते रहे।
अनुमंडल कार्यालय के पास हुई घटना
घटनास्थल हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित है। इसके आधे किलोमीटर के दायरे में ही एसडीएम और एसडीपीओ का सरकारी आवास भी स्थित है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने किशोरी के फर्द बयान के आधार पर दोनों आरोपियों समीर खान और मोनू हुसैन के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को न्यायिक हिरासत में पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल चेकअप मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है।
पीड़िता के लापता होने की पुलिस को दी थी सूचना
पीड़िता के पिता ने हुसैनाबाद थाने को लिखित रूप से सूचित किया था कि दस दिसंबर को एक बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकली उनकी बेटी लापता है।
दोपहर लगभग दो से तीन बजे के बीच उनकी बेटी घर से निकली थी।
देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
पीड़िता के पिता के अनुसार, 12 दिसंबर की सुबह उनकी बेटी हैवानों के चंगुल से किसी तरह भागकर बदहवास घर पहुंची और बेहोश हो गई।