धनबाद दामोदर नदी में नहाने गए दो युवक डूबे

News Alert
1 Min Read

धनबाद: जिले के झरिया स्थित चासनाला सूर्यधाम मंदिर के समीप दामोदर नदी (Damodar River) में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए।

बताया जाता है कि लोदना से पांच युवक दामोदर नदी में स्नान (Bathing) करने आए थे। इसी दौरान दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के भी मौके पर पहुंचे

युवकों ने बचाने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन जबतक कोई उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरता उससे पूर्व ही दोनों युवक गहरे पानी (Deep water) में चले गए।

सूचना पाकर दोनों युवकों के परिजन और सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों के भी मौके पर पहुंचे हैं।

Share This Article