रांची : यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की नियमावली के आधार पर झारखंड में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग (Department of Higher and Technical Education) ने झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सुधार की नई गाइडलाइन तैयार की है।
आधारभूत संरचना को ध्यान में रखते हुए तथा Drop Out में कमी व Admission में सुधार के लिए मल्टीपल एंट्री व एग्जिट प्रणाली (Multiple Entry and Exit System) की संशोधित गाइडलाइन तैयार की है।
विद्यार्थियों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह यूजी ऑनर्स या यूजी ऑनर्स विथ रिसर्च (UG Honors or UG Honors with Research) अपनाएं। इसी प्रकार UG बैचलर भी विद्यार्थियों की इच्छा पर निर्भर करेगा।
जल्द किया जाएगा लागू
इस गाइडलाइन के आधार पर ग्रेजुएशन से लेकर PHD डिग्री हासिल करने के दौरान बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी प्रमाण पत्र मिलेंगे। विद्यार्थियों को अधूरे कोर्स के लिए भी क्रेडिट मिलेंगे। इसके लिए फ्रेम वर्क तैयार किया है। इसे जल्द लागू किया जाएगा।
फर्स्ट राउंड का लेवल
लेवल 4.5 स्नातक एक वर्ष (Semester One and Two) तक पढ़ाई करने पर यूजी सर्टिफिकेट, लेवल 05 के तहत स्नातक दो वर्ष (सेमेस्टर तीन व चार) पूरा करने पर UG डिप्लोमा, लेवल 5.5 के तहत स्नातक तीन वर्ष (सेमेस्टर पांच व छह) पूरा करने पर UG बैचलर, लेवल 06 के तहत स्नातक चार वर्ष (सेमेस्टर सात व आठ) पूरा करने पर यूजी ऑनर्स/UG ऑनर्स विथ रिसर्च, लेवल छह में ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के तहत एक वर्ष पूरा करने पर पीजी डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मिलेगा।
सेकेंड राउंड का लेवल
लेवल 6.5 के तहत पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एक वर्ष/दो वर्ष पूरा करने पर मास्टर डिग्री, लेवल 07 के तहत पोस्ट ग्रेजुएट (MI, Mtechआदि) के लिए दो वर्ष पूरा होने पर मास्टर डिग्री तथा लेवल 08 के तहत डॉक्टरल, पोस्ट डॉक्टरल व हायर के लिए 03-06 वर्ष PHD के लिए पूरा करने पर PHD व अन्य का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।