ऑनलाइन भू-दस्तावेजों की गड़बड़ी में सुधार का लिया संकल्प, झारखंड उलगुलान संघ ने..

Central Desk
1 Min Read

Disturbances in Online Land Documents: झारखंड उलगुलान संघ (Jharkhand Ulgulan Sangh) की केंद्रीय समिति की पूर्व निर्धारित बैठक शुक्रवार को यहां पड़हा भवन में संयोजक अलेस्टेयर बोदरा (Coordinator Alastair Bodra) की अध्यक्षता में आयेाजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन भू-दस्तावेजों में गड़बड़ी पर यथोचित सुधार अब तक नहीं किये जाने को लेकर खूंटी जिला के सभी अंचल अधिकारियों से मिलकर न्यायसंगत पहल का दबाव बनाया जाएगा।

साथ ही आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों सहित आदिवासी विरोधी नीतियों के संबंध मे 18 मार्च को उलगुलान बलिदानी भूमि डोम्बारी सईल रकब से आदिवासी न्याय जन संकल्प जारी किया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

Share This Article