Vehicle Checking Campaign: सोमवार की सुबह बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत दारिसोल चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र पुलिस और SST द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान (Joint Checking Operation) चलाया गया।
इस दौरान जांच टीम के मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान निवासी सनातन बैराग्य की कार (WB 02 AK 4917) से 73,730 रुपए नकद बरामद किए। पूछताछ के दौरान बैराग्य कैश के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
चंदन कुमार ने कहा…
उन्होंने बताया कि यह राशि लेबर पेमेंट (Labor payment) के लिए थी, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार राशि जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में बरसोल थाना प्रभारी Chandan Kumar ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के चलते प्रवेश मार्गों पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, और सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है।