झारखंड : शादी नहीं होने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: जिले के समलडीह में शादी नहीं हुई तो नाराज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। मृतक की पहचान समलडीह निवासी मो. रुस्तम (23) के रूप में की गई।

परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक और उसके भाई मो. शहनवाज का निकाह एक साथ होना था, लेकिन एक भाई का निकाह गत 23 जनवरी को धूमधाम के साथ हो गया और परिजनों ने रुस्तम की शादी एक साल के बाद करने का निर्णय लिया, जिससे युवक नाराज था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार को दोपहर 12 बजे युवक ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो शव को फंदे से उतार इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं इस सबंध में थाना प्रभारी सुमित साव ने कहा की मामले की जानकारी उन्हें 3 बजे मिली थी।

जब वे वहां पहुंचे तो शव को नीचे उतार दिया गया था।इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

हालांकि परिजन किसी तरह की जानकारी देने से परहेज करते रहे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

Share This Article