न्यूज़ अरोमा दुमका: दुमका में मंगलवार को घांसीपुर के पास महिला से 17 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में शाम 7 से लेकर आधी रात 12 बजे तक लगातार पांच घंटों तक दरिंदगी होती रही थी।
पीड़िता ने दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 164 के तहत कोर्ट में जो बयान दर्ज कराया है, उसमें भी पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान की पुष्टि की है।
अपने बयान में पीड़िता ने कहा है कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया है।
एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हर बिन्दु की गंभीरता से जांच की जा रही है।
मंगल मोहली को जेल, सभी आरोपियों के नाम बताए
इधर, गैंगरेप मामले में गिरफ्तार एक आरोपी मंगल मोहली उर्फ मामू जेल भेज दिया गया।
दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंगल मोहली ने पूछताछ में न केवल अपना अपराध स्वीकार किया है, बल्कि इस कांड में संलिप्त 12-13 सह अभियुक्तों के नाम भी बता दिया है।
एसपी ने कहा कि जांच जारी रहने के कारण अभी संलिप्त सभी आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
एसआईटी इस मामले में लगातार छापामारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।
चाकू की नोक पर पति के सामने हुई थी दरिंदगी
बता दें कि पीड़िता ने अपने साथ 17 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
चाकू की नोक पर पति के सामने मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे से रात 12 बजे तक दंरिदों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।
इस मामले में पीड़िता के बयान पर दुमका मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी हुआ था
मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि
एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है पर मौखिक रूप से दी गई जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच में भी गैंगरेप की पुष्टि हुई है।
एसपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच किया गया है।
प्रेस कान्फ्रेंस में डीएसपी विजय कुमार, दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी भी मौजूद थे।