रांची : सीएम हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को प्रवर्तन निदेशालय ED (ईडी) की ओर से नोटिस (ED notice to Jharkhand Education Minister) भेजा गया है।
इस मामले को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों ने ED के बहाने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस और जेएमएम ने कहा कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार (Central government) और BJP के इशारे पर की जा रही है।
जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जनहित में एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। इस स्थिति में बीजेपी के नेताओं को गांव में घूमना मुश्किल हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता मुद्दा विहीन हो गए हैं। इसलिए कोई स्टैंड नहीं ले पा रहे हैं। अब भाजपा ईडी को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
BJP ED को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा (Spokesperson Rakesh Sinha) ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में ईडी की निष्पक्षता समाप्त हो गयी है।
उन्होंने कहा कि ED को सिर्फ विपक्ष के नेताओं के घर का पता मालूम है। विपक्ष के नेता BJP में शामिल हो जाती है तो ED उनका पता भूल जाती है।
उन्होंने कहा कि नारायण राणे सहित दर्जनों नेता इसके उदाहरण हैं। BJP ED को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।