झारखंड : साउथ ईस्टर्न रेलवे को बजट में इस बार बड़ी राशि मिली, ट्रेनों को हाई स्पीड में दौड़ाने का सपना होगा साकार

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे को इस बार रेल बजट के रूप में बड़ी राशि दी गई है, ताकि यात्रियों के अलावा शहर के लोगों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

ऐसे में ट्रैक को दुरुस्त भी किया जाना है। इस काम के लिए रेलवे ने टाटा-रांची-खड़गपुर के ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

नई ट्रेनों के परिचालन से पहले ट्रैक को इस लायक बना लिया जाएगा, जिससे ट्रेनें तेज गति से दौड़ सकें। रांची-टाटानगर होकर हावड़ा स्टेशन के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी।

हाई स्पीड ट्रेन को चलाने के लिए ट्रैक को भी बेहतर करना होगा।

इससे स्पीड में चलने वाली ट्रेनों के लिए किसी तरह की परेशानी न हो। वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेनों में मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं: वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को स्पीड के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

इस ट्रेन में एलईडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, आन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम, इंटीरियर, वैक्यूम टॉयलेट, रीडिंग लाइट की सुविधा के अलावा कई तरह की सुविधा मिलेगी। इसकी तैयारी चल रही है।

Share This Article