गुमला : रविवार की रात को मुख्य शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर लोहरदगा (lohardaga) जाने वाले मार्ग पर टोटो प्रखंड में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक शिव मंदिर में आपत्तिजनक सामग्री (Objectionable material in Shiv Mandir) फेंक दी।
इससे लोगों में आक्रोश है। लोग प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर चुके हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही गुमला के कई अधिकारी व पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई है।
थाना प्रभारी ने साफ किया मंदिर, ताकि तनाव न बढ़े
जानकारी मिल रही है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंदिर में फेंकी गई आपत्तिजनक वस्तु को खुद साफ किया। मंदिर को धोया, ताकि लोगों में तनाव न हो।
पुलिस के खिलाफ भी लोग नारेबाजी कर रहे हैं। सड़क के बीच में बेरिकेडिंग लगा दी गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
जलाभिषेक को पहुंचे श्रद्धालु तो मंदिर में देखी आपत्तिजनक सामग्री
बताया जा रहा है कि सुबह सावन की सोमवारी पर जब लोग मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे तो मंदिर परिसर में आपत्तिजनक सामान देख आक्रोशित हो गए।
देखते ही देखते मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। थानेदार ने कहा कि जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जाम में फंसी दर्जनों गाड़ियां
बताया जा रहा है कि जाम में दर्जनों वाहन फंस गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बस में सफर कर रहे लोगों को हो रही है।
15 अगस्त की तैयारी को लेकर लगे स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत हुई। स्थानीय लोगों ने इस मामले में एक लिखित आवेदन (Written Application) थाना प्रभारी को सौंपा है।