रांची : एटीआई के महानिदेशक और झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने शनिवार को धुर्वा में निर्मित झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट परिसर का निरीक्षण किया।
साथ ही करीब से जाना की यहां पर संस्थान के लिए किस प्रकार की आधारभूत संरचना विकसित की गयी है और छात्र तथा छात्राओं के लिए क्या कुछ बुनियादी सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने प्रशासनिक भवन, प्रिमियम सुइट, गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल, कैफेटेरिया, निदेशक बंगलो स्टाफ क्वार्टर और पार्किंग एरिया की भी जानकारी ली।
इसी क्रम में उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का भी भ्रमण किया और काफी खुशी जाहिर की।
मौके पर एटीआई के उपनिदेशक हिमांशु मोहन, संयुक्त निदेशक मीना, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार और जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार भी मौजूद थे।