झारखंड : इंस्टाग्राम पर किसी और से करती थी बात, प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा : यह ठीक ही कहा गया है कि कम उम्र का प्रेम कच्चा होता है और आवेश में आकर प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend Girlfriend) कुछ भी कर बैठते हैं। झारखंड के गोड्डा में इसी तरह का एक मामला सामने आया है।

यहां 17 साल के एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का मर्डर (Girlfriend Murder) लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर इसलिए कर दिया, क्योंकि वह इंस्टाग्राम पर किसी और लड़के से बात करती थी।

लड़की की Dead Body गुरुवार की सुबह एक खेत में मिला था। पुलिस ने इस मामले में 11 मार्च को बताया है कि लड़की होली के दिन लापता हुई थी।

झारखंड : इंस्टाग्राम पर किसी और से करती थी बात, प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट-Jharkhand: Used to talk to someone else on Instagram, lover killed minor girlfriend

आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

जानकारी के अनुसार, लड़का और लड़की दोनों ऊर्जानगर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium School) में एक ही क्लास में पढ़ते थे। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लड़की Instagram पर भी एक्टिव थी, लेकिन ये बात आरोपी को नागवार थी। ऐसे में आरोपी को शक था कि लड़की किसी दूसरे लड़के से भी प्रेम (Love) करती है। इसके बाद शक में उसने इतना संगीन कदम उठाया।

झारखंड : इंस्टाग्राम पर किसी और से करती थी बात, प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट-Jharkhand: Used to talk to someone else on Instagram, lover killed minor girlfriend

लड़की की हत्या (Murder) के बाद आरोपी ने लाश को ठिकाने भी लगा दिया। गोड्डा के SP नाथू सिंह मीणा (SP Nathu Singh Meena) ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Share This Article