झारखंड वैश्य मोर्चा ने की बैठक, सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो करेंगे तीन दिवसीय भूख हड़ताल

News Desk
2 Min Read

रांची: वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन सहित अन्य मांगों पर सरकार की उदासीनता एवं अनदेखी करने के खिलाफ सहित आगामी कार्यक्रम तथा जिलों में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।

इस संबंध में महेश्वर साहू ने कहा कि बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं द्वारा अगर चालू विधानसभा सत्र के 20 मार्च तक सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है तो वह राजभवन के समक्ष तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों लोग भी धरना में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व नौ मार्च को रामगढ़ में प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार किया जायेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि 30 अप्रैल तक सभी जिलों में कमिटि का पुनर्गठन कर लिया जायेगा। साहू ने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्ग का अधिकार है।

समुचित आरक्षण नहीं मिलने से ओबीसी के बच्चों को नौकरी एवं उच्च शिक्षा में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर अब भी हम चुप रहे तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस लिए अपनी जान दे कर भी पिछड़े वर्ग को अधिकार दिला कर रहेंगे। बैठक में मोहन साव, अश्विनी कुमार साहू, संजीव चौधरी, योगेन्द्र प्रसाद, परशुराम प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Share This Article