पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: DC आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देश पर परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बुधवार देर रात व गुरुवार अहले सुबह वाहन जांच अभियान (Vehicle Test Drive) चलाया।

इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज, छत्तरपुर व पीपरा थाना क्षेत्रों में बिना फिटनेस, बिना रोड टैक्स व ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को जब्त (Confiscated) कर संबंधित थानों को सुपुर्द किया।

देर रात 12 और अहले सुबह 7 वाहनों की जब्ती की गयी

इस संबंध में DTO ने बताया कि बुधवार देर रात 12 जबकि गुरुवार अहले सुबह 7 वाहनों की जब्ती की गयी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह चलाया जायेगा।

उन्होंने सभी वाहन स्वामियों व संचालकों से वाहन के Permit व Fitness से संबंधित सारे कागजात दुरुस्त करने के पश्चात ही वाहन का परिचालन करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के अंतर्गत सख्त करवाई किया जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article