Jamtara Congress MLA : सोमवार को विधानसभा (Vidansabha) में बहुमत साबित होने के बाद मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा। जैसा कि बताया जा रहा है,
जामताड़ा से कांग्रेस(Congress)पार्टी के विधायक Irfan Ansari मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। कल शपथ (Oath) लेने वाले मंत्रियों में इनका नाम तय माना जा रहा है।
बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाला में Alamgir Alam की गिरफ्तारी और फिर मंत्रिपद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे के 3 ही मंत्री रह गए थे।
Alamgir Alam की जगह नया मंत्री बनाया जाना था। अब अल्पसंख्यक समुदाय से इरफान अंसारी ही एकमात्र विधायक हैं, इसलिए उनका मंत्री बनना तय है। इसके अलावा भी कुछ नये चेहरे दिख सकते हैं।